पूरन बृजवासी की पहल और नगर पालिका की तत्परता से नौकुचियाताल पर्यटन सड़क पर लौटी रोशनी

भीमताल। नौकुचियाताल पर्यटन सड़क वार्ड-3 (बिलासपुर रामा ग्रुप पॉइंट से बिजरौली आईटीआई मार्ग तक) पर पिछले एक हफ्ते से छाया अंधेरा आखिरकार दूर हो गया। सड़क पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स अब फिर से जगमगाने लगी हैं।

यह संभव हो पाया सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी की पहल और नगर पालिका की त्वरित कार्यवाही से। मंगलवार को बृजवासी ने नगर पालिका के टोल-फ्री नंबर पर इस समस्या को उठाया। शिकायत के महज़ चार घंटे के भीतर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सभी खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कर दिया।

इस त्वरित समाधान से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में राहत और संतोष का माहौल है। पूरन बृजवासी ने नगर पालिका की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और नगर के सभी 9 वार्डों की जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री सुविधा का अधिकतम उपयोग करें।

उन्होंने कहा—
“यह सुविधा हमारी समस्याओं को जल्दी हल करने का एक प्रभावी माध्यम है।”

सम्बंधित खबरें