
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 17 से अधिक लोग गिरफ्तार, 136 लोगों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही,
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस ने संभावित उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। SSP ने साफ निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत पुलिस ने 17 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 136 लोगों के विरुद्ध भारी धनराशि पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई है।

🔍 पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा
जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग
संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती
संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज
बिना पहचान व अनावश्यक घूमने वालों से पूछताछ
पुलिस द्वारा निरंतर क्षेत्र गश्त व एरिया डोमिनेशन

SSP नैनीताल के साथ-साथ एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी जीआरपी अरुणा भारती, एसपी रेलवे पी.के. श्रीवास्तव, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सैनी सहित सभी प्रमुख अधिकारी क्षेत्र में मोर्चा संभाले हुए हैं।
डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आमजन से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई होगी। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक सूचना और अनर्गल बयानबाजी फैलाने वालों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।

SSP ने रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।









