पहाड़ी सब्जी बनी जानलेवा: लिंगुड़ा खाने से महिला की मौत, लोगों में दहशत का माहौल

उत्तराखंड के रानीखेत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल से लाई गई पारंपरिक पहाड़ी सब्जी लिंगुड़ा (Fiddlehead Fern) खाने के बाद एक 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

नेपाल के थापापुर निवासी मिलन अपनी पत्नी सपना और बच्चों के साथ रानीखेत में मजदूरी करता है। लगभग आठ दिन पहले मिलन जंगल से लिंगुड़ा लेकर आया था, जिसे सपना ने पकाया और दोनों ने भोजन में इसका सेवन किया। सब्जी खाने के कुछ ही समय बाद पति-पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तेज उल्टियां शुरू हो गईं।

उन्हें रानीखेत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन घर लौटने के बाद सपना की हालत दोबारा गंभीर हो गई। उसे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि लिंगुड़ा खाने से महिला की तबीयत बिगड़ी और मौत हुई। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

🌿 स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जो जंगली सब्जियां – जैसे लिंगुड़ा – वर्षों से सुरक्षित रूप से खाई जाती रही हैं, वे अब जहरीली कैसे हो रही हैं, यह गंभीर शोध का विषय है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते पर्यावरणीय बदलाव, रसायनिक प्रदूषण और कुपाक विधियों के कारण जंगली सब्जियों में प्राकृतिक ज़हर (toxins) बन सकते हैं।

सम्बंधित खबरें