
पर्वतीय पत्रकार महासंघ के होली मिलन समारोह में रखी मोदी जी के मन की बात
हल्द्वानी। पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर परस्पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी इसी दौरान ‘घाम सेकने की बात को भी रखा गया जो की मोदी जी के द्वारा कही गयी थी,वक्ताओं ने होली के पर्व को सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक शोषित एवं उपेक्षित व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही पत्रकारिता का लक्ष्य होना चाहिए। जो निष्पक्ष रूप से सभी के लिए समान होनी चाहिए।वक्ताओं ने कहा कि यदि हम दायित्वशीलता , पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ पत्रकारिता के उच्च आदर्शो को अपनी कार्यशैली में आत्मसात करेंगे तभी हम सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन कर सकते हैं तथा न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिला सकते हैं।
इसी दौरान कार्यक्रम में पर्वतीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश पाठक,वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला,भुवन जोशी,संगठन के जिला अध्यक्ष अजय उप्रेती,प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह,नगर अध्यक्ष आनंद बत्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू,नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह मौर्या, नवीन पंत, जानेन्द्र जोशी,पूर्णिमा पाण्डेय, एडवोकेट आकांशा सुयाल,राजेश सरकार,कैलाश सुयाल आदि मौज़ूद रहे।
