
पर्वतीय जिलों में मौसम का कहर: नैनीताल-पिथौरागढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 26 मई तक राहत के आसार नहीं
संवेदनशील क्षेत्र सतर्क रहें, अगले कुछ दिन मौसम रहेगा विपरीत
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर पर्वतीय मार्गों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में।
मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में यह स्थिति 26 मई तक बनी रह सकती है, ऐसे में जनसुरक्षा और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।
