पदमपुर पडलिया में मतदान को लेकर दिखा उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारें

लामाचौड़/हल्द्वानी। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर लामाचौड़ क्षेत्र के पदमपुर पडलिया गांव में सोमवार को मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान शुरू होते ही ग्रामीण मतदान केंद्रों की ओर उमड़ पड़े और सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए।

इस दौरान प्रधान पद के उमीदवार महेश चंद्र भगत ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

वरिष्ठ नागरिक मान सिंह साही , हेम भगत, चंद्र बल्लभ पांडे ने मतदान केंद्र पर बताया कि इस बार लोग काफी जागरूक हैं और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शाम तक 60 से 70 प्रतिशत तक मतदान हो सकता है।

गांव की दीपा बालसुनी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचीं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास और अधिकारों के लिए मतदान ज़रूरी है।

प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बार पंचायत में ऐसे जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो गांव की समस्याओं पर गंभीरता से काम करें और वादों को हकीकत में बदलें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें