
पंतनगर यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी भावुक पंक्तियां
पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष में पढ़ रहा 19 वर्षीय छात्र नीरज पुत्र छोटे लाल ने अपने छात्रावास के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नीरज मूलरूप से किच्छा के दरऊ का रहने वाला था और पंत विवि के विपिन सिंह रावत छात्रावास के कमरे नंबर 75 में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि नीरज की अंग्रेजी कमजोर थी, जिस कारण वह पढ़ाई को लेकर स्वजन से अपनी असमर्थता जता रहा था। हालांकि परिजन उसे हमेशा समझाते और हौसला बढ़ाते थे। शुक्रवार सुबह वह क्लास में नहीं गया, जबकि उसके रूम पार्टनर पढ़ाई के लिए निकल गए थे। इसी बीच उसने नायलॉन की रस्सी से फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
दोपहर करीब एक बजे जब साथी छात्र लौटे और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। वार्डन को सूचना दी गई। दरवाजे के ऊपर का कांच तोड़कर देखा गया तो नीरज फंदे से लटका हुआ मिला। यह देख छात्र व वार्डन के होश उड़ गए।
सूचना पाकर सुरक्षा अधिकारी और थाना पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा— “मां-पिताजी मुझे माफ करना, मैं जा रहा हूं…”