
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 5432 मुर्गियां वैज्ञानिक तरीके से नष्ट
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के नगला शैक्षणिक कुक्कुट फार्म में बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
1 सितंबर को मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने फार्म में बची हुई 5432 मुर्गियों को वैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत मारकर दफना दिया। इसके साथ ही पूरा फार्म अब मुर्गी विहीन हो गया है।
गत माह तक फार्म में करीब 16 हजार मुर्गियां थीं। 13 अगस्त को अचानक 150 मुर्गियों की मौत से शुरू हुई सिलसिला धीरे-धीरे बढ़कर 500 प्रतिदिन तक पहुंच गया। प्रारंभिक जांच में आईवीआरआई बरेली से रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन भोपाल वेटनरी कॉलेज से आई रिपोर्ट में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई।
संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पूरे फार्म को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महामारी का खतरा पूरी तरह टलने तक फार्म बंद रहेगा।