
पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन: स्मैक व अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था के अनुरूप संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में नैनीताल पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्मैक, अंग्रेजी शराब व भारी मात्रा में देशी कच्ची शराब बरामद की गई है।
🔹 थाना मुक्तेश्वर: अंग्रेजी शराब की तस्करी में युवक गिरफ्तार
थानाध्यक्ष श्री जगदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद (निवासी – लड़फोड़ा, धारी) को सरगाखेत मुक्तेश्वर से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Mcdowell’s No. 1) के साथ अल्टो कार द्वारा परिवहन करते समय गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम: उ.नि. विजय कुमार, कां. बृजेश नयाल, कां. मो. असलम
🔹 थाना मुखानी: स्मैक तस्कर धराया
थानाध्यक्ष श्री दिनेश जोशी के निर्देशन में पुलिस टीम ने शिवम भट्ट पुत्र प्रकाश चंद भट्ट (उम्र – 21 वर्ष) को रिलायंस मार्ट के पीछे स्थित एक खंडहर से 06.21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम: उ.नि. मनोज अधिकारी, कां. बलवंत सिंह, कां. रोहित, कां. रविंद्र खाती
🔹 थाना लालकुआं: देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल की टीम ने अक्षय कुमार पुत्र स्व. नरेश कुमार (उम्र – 28 वर्ष) को ITBP के पास, हल्दूचौड़ क्षेत्र से 23 पाउच अवैध कच्ची शराब व 44 टेट्रा पैक अंगूरी देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम: हे.का. पूरन सिंह रायपा, कां. गुरमेज सिंह, कां. उमेश गिरी
🔹 थाना बनभूलपुरा: बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद
थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिलाल पुत्र अशोक वाल्मीकि (निवासी – वार्ड नं. 13, राजपुरा) को KMOU स्टेशन के पास वाली गली से 71 पाउच माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम: कां. हरीश रावत, कां. अतहर
✅ एसएसपी का सख्त संदेश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है और पंचायत चुनाव को निष्पक्ष बनाने हेतु अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।


