
पंचायत चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट: मौसम के कारण प्रभावित मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव, आयोग ने जारी की नई तिथियाँ
चुनाव आयोग ने मौसम संबंधी व्यवधानों को देखते हुए कुछ मतदान केंद्रों पर वैकल्पिक तिथियों पर पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर 24 जुलाई को किसी मतदान केंद्र पर चुनाव नहीं हो पाता, तो वहाँ 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा।
वहीं, अगर 28 जुलाई को (दूसरे चरण में) किसी मतदान केंद्र पर चुनाव नहीं हो पाता, तो ऐसे केंद्रों पर 30 जुलाई को मतदान होगा।
यह निर्णय उन क्षेत्रों के लिए लिया गया है जहाँ भारी बारिश, बाढ़ या अन्य प्राकृतिक कारणों से मतदान प्रक्रिया बाधित हो सकती है। चुनाव आयोग का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का अधिकार सुरक्षित और सुचारू रूप से मिल सके।
चुनाव आयोग ने यह भी अपील की है कि सभी मतदाता नई तिथियों के अनुसार तैयार रहें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।



