
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन – अब लापरवाही नहीं चलेगी
नैनीताल। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिक्शा स्टैंड मल्लीताल और भवाली क्षेत्र में नो पार्किंग क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करते हुए खड़े वाहनों पर पुलिस ने जैमर लगाए और क्रेन की मदद से 34 वाहनों को हटाया। इन सभी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारु बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
