नैनीताल वीकेंड ट्रैफिक अलर्ट: कल शनिवार और रविवार को हल्द्वानी में रहेगा विशेष डायवर्जन प्लान, शटल सेवा भी होगी संचालित

जनपद नैनीताल में सप्ताहांत (शनिवार एवं रविवार) के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए दिनांक 3 मई एवं 4 मई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विशेष यातायात डायवर्जन प्लान एवं शटल सेवा लागू की जाएगी। यह व्यवस्था विशेष रूप से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने और आने वाले वाहनों के लिए की गई है।

मुख्य डायवर्जन योजना:

बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होकर नारीमन तिराहा काठगोदाम से आगे बढ़ेंगे।

रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से होकर एनएच-109 के माध्यम से लालकुआँ, फिर गौलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाएंगे।

रामनगर, बाजपुर से आने वाले वाहन कालाढूंगी से मंगोली होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन ऊंचापुल और लालडांट से पंचक्की होते हुए आगे बढ़ेंगे।

शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था:

नैनीताल, भीमताल व भवाली क्षेत्र की 80% पार्किंग भरने के बाद, पर्यटक वाहनों को गौलापार ISBT के पास अस्थाई पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें गंतव्य तक भेजा जाएगा।

कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के लिए रूसी-1 व नारायण नगर, और हल्द्वानी की ओर से आने वालों के लिए रूसी-2 पार्किंग निर्धारित की गई है।

कैंचीधाम जाने वाले वाहनों को भीमताल विकास भवन और भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा द्वारा भेजा जाएगा।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध:

सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहनों का संचालन केवल दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ही अनुमन्य होगा।

काठगोदाम में ट्रैफिक दबाव की स्थिति में वैकल्पिक रूट:

नैनीताल व भवाली से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास होकर कालाढूंगी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

नैनीताल आने वाले पर्यटकों से अपील:

सभी वाहन चालक और पर्यटक प्रशासन द्वारा निर्धारित डायवर्जन रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें ताकि यातायात व्यवस्थित रहे और किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सम्बंधित खबरें