नैनीताल में देर रात SSP मीणा का ऑपरेशन रोमियो: 17 गिरफ्तार, 93 हिरासत, 144 चालान – महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन पर बड़ी कार्रवाई

नैनीताल। महिला सुरक्षा, यातायात अनुशासन और सार्वजनिक शांति को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार रात स्वयं मैदान में उतरकर ‘ऑपरेशन रोमियो’ की कमान संभाली। इस दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अराजकता फैलाने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा।

अभियान में ड्रंक एंड ड्राइव में 17 चालक गिरफ्तार कर 17 वाहन सीज किए गए, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले 93 लोगों को हिरासत में लेकर ₹29,250 का जुर्माना वसूला गया। कुल मिलाकर पुलिस ने 144 चालान किए और कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर व मॉडिफाइड साइलेंसर हटाए गए।

हल्द्वानी में अभियान

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में गोलापार, पनचक्की और दमुआदुंगा क्षेत्रों में अभियान चला। यहां 16 ड्राइवर गिरफ्तार हुए, एक वाहन सीज हुआ और 13 चालानों के साथ ₹6250 जुर्माना वसूला गया।

मल्लीताल में अभियान

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सीओ व थाना प्रभारियों की टीमों ने रिक्शा स्टैंड, ठंडी सड़क, गाड़ी पड़ाव, चर्च कम्पाउंड और सुखाताल समेत दर्जनों स्थानों पर चेकिंग की। यहां 80 चालान कर ₹23,000 जुर्माना वसूला गया, 22 चालकों पर कार्रवाई हुई और 2 वाहन सीज किए गए।

SSP का संदेश

एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि नशा, हुड़दंग और यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, सार्वजनिक मर्यादा का पालन करें और अपराधियों की सूचना पुलिस को दें।

👉 इस अभियान से यह साफ हो गया है कि नैनीताल पुलिस महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह सतर्क है और अराजक तत्वों पर अब और सख्ती बरती जाएगी।

सम्बंधित खबरें