
नैनीताल में दिल दहला देने वाली घटना: चारा लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया शिकार
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार सुबह गुलदार (तेंदुआ) के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा गांव की है, जहां हेमा देवी (पत्नी गोपाल सिंह) पर घर के पास ही घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमा देवी सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। घटना के समय महिला के देवर ने गुलदार को हेमा देवी को ले जाते हुए देखा। उन्होंने शोर मचाकर और पत्थर फेंककर गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार महिला को छोड़ने के बजाय जंगल की ओर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और प्रशासन को जानकारी दी, जिसके बाद फॉरेस्ट और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। मृतका को बरगली परिवार की बताया जा रहा है।
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुलदार की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ गुलदार को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
प्रशासन और वन विभाग की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं ग्रामीणों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है।









