
नैनीताल में चमकी पुलिस की खेल भावना — 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता सम्पन्न, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर बनी ऑलओवर चैंपियन
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने किया समापन, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की अगुवाई में नैनीताल पुलिस ने दिल जीता शानदार आयोजन से
हल्द्वानी। मानसखंड तरणताल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार हल्द्वानी तीन दिनों तक पुलिस जवानों के जोश और जुनून से गूंजता रहा। 08 से 10 अक्टूबर तक आयोजित 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता वर्ष 2025 का भव्य समापन आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं आईजी कुमाऊं ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनके उत्साह को दोगुना किया। इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का प्रतीक हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
🥇 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का दबदबा
तैराकी व क्रॉस कंट्री—दोनों वर्गों में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने बाजी मारी।
IRB द्वितीय देहरादून रही उपविजेता।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब — कान्स्टेबल कन्हैया पंवार (IRB द्वितीय देहरादून) के नाम रहा।
🏊♂️ मुख्य प्रतियोगिताओं के परिणाम
200 मीटर व्यक्तिगत मिडले स्टाइल
🥇 कन्हैया पंवार – IRB द्वितीय
🥈 जीवन गिरी – 31वीं वाहिनी पीएसी
🥉 ओम दत्त – IRB द्वितीय
400 मीटर बैक स्ट्रोक
🥇 नितेश खेतवाल – SDRF
🥈 मुकेश धामी – 31वीं वाहिनी पीएसी
🥉 राहुल कुमार – 40वीं पीएसी हरिद्वार
200 मीटर बटरफ्लाई
🥇 जीवन गिरी – 31वीं वाहिनी पीएसी
🥈 ओम दत्त – IRB द्वितीय
🥉 राघवेंद्र सिंह – 40वीं पीएसी हरिद्वार
4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले
🥇 31वीं वाहिनी पीएसी
🥈 IRB द्वितीय
🥉 40वीं पीएसी हरिद्वार
50 मीटर फ्री स्टाइल
🥇 गोकुल भौंर्याल – 31वीं वाहिनी पीएसी
🥈 दिनेश कासलानी – 31वीं पीएसी हरिद्वार
🥉 गजेन्द्र सिंह – 40वीं वाहिनी पीएसी
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक
🥇 दीपक कुंवर – IRB द्वितीय
🥈 नितेश नौटियाल – 40वीं पीएसी हरिद्वार
🥉 ओम प्रकाश – 40वीं पीएसी हरिद्वार
🎖️ शानदार आयोजन की सबने की सराहना
कार्यक्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, विभिन्न थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों सहित सभी टीम मैनेजर, खिलाड़ी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने नैनीताल पुलिस टीम की बेहतरीन मेजबानी की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन पुलिस बल की एकता, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।”
