नैनीताल में कई मार्ग बंद, पुलिस की चेतावनी – अनावश्यक यात्रा से बचें

नैनीताल। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद नैनीताल के कई प्रमुख मार्गों पर मलबा और जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जनपद पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थिति सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखें।

यातायात प्रभावित मार्ग –

रामनगर-धनगढ़ी मार्ग: धनगढ़ी क्षेत्र में पानी भरने से मार्ग अवरुद्ध।

क्वारब मार्ग: भारी मलबा गिरने से मार्ग बंद।

चोरगलिया क्षेत्र: सूर्यनाला और शेर नाला में जलस्तर अत्यधिक, सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद।

रूसी बायपास-1: मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध।

सभी स्थानों पर राहत और पुनःस्थापना कार्य जारी है।
प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और मार्गों को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

जनता से अपील:

बारिश के चलते रास्तों में मलबा व जलभराव लगातार बढ़ रहा है। कृपया तब तक यात्रा से परहेज़ करें जब तक मार्ग पूरी तरह से सुचारु नहीं हो जाते। अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और प्रशासन द्वारा जारी अपडेट्स पर ध्यान दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें