
नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब — तपती धूप में भी मुस्कान के साथ सेवा में जुटी नैनीताल पुलिस
“अतिथि देवो भवः” की भावना को कर्मभूमि पर साकार कर रही है नैनीताल पुलिस
नैनीताल। उत्तराखंड की वादियों में इन दिनों पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर वीकेंड के चलते नैनीताल, कैची धाम, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर रौनक चरम पर है।
लेकिन इस भीड़ और चिलचिलाती धूप के बीच भी नैनीताल पुलिस पूरी मुस्तैदी और सेवा-भावना के साथ मैदान में डटी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में, आज नैनीताल जिले के प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु और पर्यटक अनुभव सहज व सुरक्षित बना रहे।
हर मुख्य चौराहे, मोड़ और संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारी एवं जवान लगातार ड्यूटी पर मौजूद हैं ताकि किसी को भी असुविधा न हो।
एसएसपी श्री मीणा ने बताया:
“बढ़ते यातायात दबाव के बावजूद नैनीताल पुलिस पूरी सजगता से डटी है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पर्यटक असुविधा का अनुभव न करे और वह यहां की सुंदरता के साथ-साथ सुरक्षा और सहयोग की भावना को भी महसूस कर सके।”
नैनीताल पुलिस की यह सेवा भावना ‘अतिथि देवो भवः’ की असली मिसाल पेश कर रही है। पर्यटकों का स्वागत मुस्कान के साथ करना और हर परिस्थिति में सहायता प्रदान करना, यही नैनीताल पुलिस की प्राथमिकता है।
