नैनीताल पुलिस सरोवर नगरी में पर्यटकों का स्वागत करती है 24 घंटे तैनात

नैनीताल। प्रकृति की गोद में बसे पर्यटन नगरी नैनीताल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का नैनीताल पुलिस की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ 24 घंटे पर्यटकों की सेवा और सुरक्षा में तैनात है।

शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। सड़क किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है और पर्यटकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने की अपील की गई है।

नैनीताल के सभी मार्ग पूर्णतः सामान्य हैं और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं है। पर्यटक बिना किसी चिंता के नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता, झीलों और मौसम का आनंद ले सकते हैं।

किसी भी प्रकार की समस्या या आपातकाल की स्थिति में पर्यटक तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं या निकटतम पुलिसकर्मी से संपर्क करें।

नैनीताल पुलिस का संकल्प है – आपकी यात्रा को सुरक्षित, सुखद और यादगार बनाना

सम्बंधित खबरें