नैनीताल पुलिस ने नशा और शराब तस्करों पर किया बड़ा वार: 2 गिरफ्तार, 50 इंजेक्शन और 114 पाउच शराब बरामद

नैनीताल। जनपद नैनीताल पुलिस नशे और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने सोमवार 14 अक्टूबर 2025 को दो बड़ी कार्रवाई की।

1️⃣ नशीले इंजेक्शन तस्कर गिरफ्तार:
सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान, प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ श्री बृजमोहन सिंह राणा और एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी की टीम ने विनोद शर्मा (30 वर्ष) को 50 अवैध नशीले इंजेक्शन (25 Buprenorphin और 25 AVIL) के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह इंजेक्शन किच्छा-बहेड़ी से खरीदे गए थे। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआँ में FIR No. 216/25, धारा 8/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले दो बार स्मैक के मामलों में जेल जा चुका है।

2️⃣ अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार:
लालकुआँ पुलिस ने इमलीघाट तिराहा बिंदुखत्ता से कुलविंदर सिंह (22 वर्ष) को 114 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआँ में मु0अ0सं0 – 214/25 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

सक्रिय पुलिस टीमें:
SOG टीम – राजेश जोशी, दीपक बिष्ट, वंदना चौहान, अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट आदि
लालकुआँ टीम – दयाकिशन सती, तरुण मेहता, जय कुंवर राणा, दयाल नाथ

पुलिस का संदेश:
अवैध नशीले पदार्थ और शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें