
नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” में 240 नशीले इंजेक्शन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है। एसओजी और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान दो तस्करों को 240 नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया।
कार्रवाई ऐसे हुई
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने चौकी मंडी क्षेत्र, धौलाखेड़ा पास चेकिंग के दौरान स्कूटी (UK04AB 6899) से दोनों आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
- मोहम्मद अजहर (19 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 29, उत्तर उजाला, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल
- शाहजेब उर्फ शानू (33 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 29, उत्तर उजाला, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल
बरामदगी
120 इंजेक्शन Buprenorphine Hydrochloride Injection IP 2ml
120 इंजेक्शन Pheniramine Maleate Injection 10ml Vial (Avil)
कुल: 240 नशीले इंजेक्शन
दोनों के खिलाफ धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी टीम
निरीक्षक हरपाल सिंह, उ.नि. प्रेम विश्वकर्मा, हे.का. संजीत राणा, का. भूपेन्द्र जेस्टा, का. संतोष बिष्ट, का. अरुण राठौर, का. ललित मेहरा, का. अमर सिंह और का. राजेन्द्र जोशी शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस का संदेश: नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, देवभूमि को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।