
नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व सामान बरामद
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसओजी व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी गए कीमती जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण:
25 अप्रैल 2025 को कमला भंडारी निवासी कमलुवागांजा द्वारा थाना मुखानी में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चोरी 17-18 अप्रैल की रात को हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल टीम गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम की तफ्तीश:
सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता और एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दो संदिग्धों की पहचान होने के बाद दबिशें दी गईं।
गिरफ्तारी:
7 मई 2025 को पुलिस टीम ने एस-मोड़, आरटीओ रोड के पास वाहन से जा रहे दो संदिग्धों को रोका और पूछताछ की। तलाशी में चोरी का माल बरामद हुआ। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने 15-16 दिन पहले हल्द्वानी में रेकी कर एक घर में ताला तोड़कर चोरी की थी।
बरामद सामान:
एक सोने की चेन
चार सोने के टॉप्स
एक कैमरा, चार्जर और अडैप्टर सहित
गिरफ्तार आरोपी:
- महेन्द्र पाल, उम्र 54 वर्ष, निवासी तिलक नगर, नई दिल्ली (पूर्व में संभल, उ.प्र.) — 22 मुकदमों में वांछित
- रामभरोसे, उम्र 36 वर्ष, निवासी अकरोली, संभल, उ.प्र. — 34 मुकदमों में वांछित
पुलिस टीम की सराहना:
इस सराहनीय कार्य में थाना मुखानी व एसओजी की संयुक्त टीम की विशेष भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष विजय मेहता, चौकी प्रभारी विरेन्द्र चन्द, हे.का. इसरार, कानि. बलवन्त, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविन्द्र खाती, रोहित, चन्दन (एसओजी), अरविन्द, राजेश बिष्ट शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस की तत्परता और प्रोफेशनलिज्म से एक और बड़ी चोरी का सफल खुलासा हुआ, जिससे जनता में विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
