
नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी को दबोचा
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। धारा 138 NI Act के तहत गैर-जमानती वारंट (NBW) में वांछित चल रहे अभियुक्त गगनदीप सिंह उर्फ अंडा को आज गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
गगनदीप सिंह पुत्र स्व. श्री परमजीत सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी एमबीपीजी कॉलेज के पास, हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) के खिलाफ फौ. वा. संख्या 3556/2022 के अंतर्गत NBW जारी किया गया था।
आज दिनांक 02 मई 2025 को कोतवाली हल्द्वानी की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को वर्कशॉप लाइन, हल्द्वानी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी, भोटिया पड़ाव
- आरक्षी नाफि. मुकेश सिंह
नैनीताल पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
