नैनीताल पुलिस का सख्त एक्शन: ड्रंक एंड ड्राइव में 26 गिरफ्तार, 34 वाहन सीज – 520 चालकों पर हुई कार्यवाही, ₹1.31 लाख वसूला जुर्माना

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में देर रात विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना था।

अभियान का नेतृत्व एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे सहित थाना एवं यातायात प्रभारियों ने किया।

पुलिस टीम ने वाहनों को रोककर अल्कोमीटर से चालकों की जांच की। जांच के दौरान भारी संख्या में चालान और गिरफ्तारी की गई।

कार्रवाई इस प्रकार रही—

🍺 ड्रंक एंड ड्राइव में 26 चालक गिरफ्तार, वाहन सीज।

🚗 ओवर स्पीड में 38 चालकों पर कार्यवाही।

🛑 09 चालकों के डीएल निरस्त।

⚖️ यातायात नियम तोड़ने पर 520 चालकों पर चालान, 34 वाहन सीज।

💰 ₹1,31,900 का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस की अपील

जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत या ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं और अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में न डालें।

सम्बंधित खबरें