
नैनीताल पुलिस का बड़ा खुलासा : 22 तोला सोना बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार – लालकुआं व मुखानी की वारदातें सुलझीं
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए 22 तोला सोने के जेवरात समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नशे के आदी हैं और चोरी का माल बेचकर स्मैक खरीदते थे।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 13 मार्च 2025 को मुखानी क्षेत्र में मनोज पाठक के घर का ताला तोड़कर जेवर व 20 हजार रुपये चोरी किए गए थे। इस संबंध में थाना मुखानी में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं इसी गिरोह ने लालकुआं क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

👉 पुलिस ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की। थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी व प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद आरोपियों को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम आबिद हुसैन (38 वर्ष) व राजवीर सिंह (28 वर्ष), निवासी डोंगपुरी, गदरपुर बताया। तलाशी में आबिद के पास से झुमके व पेंडल और राजवीर के पास से गले की चेन बरामद हुई। बाद में उनकी निशानदेही पर काली मंदिर पुल के नीचे छिपाया गया शेष सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

बरामदगी
थाना मुखानी की चोरी से जुड़े 14 तोला सोने के जेवरात (हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमके, कंगन, नथ, पायल आदि)
थाना लालकुआं की चोरी से जुड़े 08 तोला सोने के जेवरात (हार, चेन, ब्रेसलेट, रानी हार व पेंडल आदि)
कुल बरामदगी – 22 तोला सोना।
आपराधिक इतिहास
आरोपी आबिद हुसैन के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली और वनभूलपुरा थाने में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों और राज्यों से भी दोनों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस खुलासे में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा समेत एसओजी व कई पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹2500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।