नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन: एसएसपी के नेतृत्व में चला ‘ऑपरेशन सैनिटाइज़’, 354 चालान, साढ़े तीन लाख से अधिक जुर्माना

नैनीताल। जनपद नैनीताल में अपराध पर लगाम और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाया गया “ऑपरेशन सैनिटाइज़” अभियान जोर पकड़ रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान की मुख्य बातें:

1342 घर, दुकानें, फड़-फेरी और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच।

352 व्यक्तियों का सत्यापन, जिसमें 76 ‘पहचान ऐप’ और 276 मैन्युअल सत्यापन।

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 31 मकान मालिकों और ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना।

कुल 354 लोगों का चालान, और 3,92,550 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

विभागीय कार्रवाई में शामिल अधिकारी: इस व्यापक अभियान में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, भवाली के प्रमोद साह, रामनगर के सुमित पांडे सहित सभी थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पूरी मुस्तैदी के साथ शामिल रहे।

पुलिस की कार्रवाई का विवरण:

83 पुलिस एक्ट के तहत चालान – 31

कोर्ट चालान – 23 (जुर्माना: ₹2,30,000)

81 पुलिस एक्ट के तहत चालान/जुर्माना – 161

किरायेदार, फड़फेरी, मकान मालिक चालान – 140

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा: “नागरिकों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण वातावरण देना हमारा कर्तव्य है। ‘ऑपरेशन सैनिटाइज़’ का उद्देश्य अपराधियों की पहचान करना, अवांछनीय तत्वों को रोकना और लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। यह अभियान भविष्य में और भी प्रभावी रूप से जारी रहेगा।”

अभियान के दौरान सायंकालीन गश्त भी सख्ती से की गई, जिसमें मुख्य सड़कों, संवेदनशील स्थानों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी गई।

सम्बंधित खबरें