नैनीताल: चार ब्लॉकों में पंचायत चुनाव शुरू, 1.39 लाख मतदाता चुनेंगे 1051 प्रतिनिधि

नैनीताल जिले के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉकों में बृहस्पतिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गए हैं। सुबह 8 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की आवाजाही शुरू हो गई थी।

धारी ब्लॉक के पहाड़पानी क्षेत्र सहित अन्य सभी मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। मतदाता ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अपने-अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं।

चारों ब्लॉकों में कुल 1,39,032 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 1,051 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें