नैनीताल की पहचान लोअर मॉल रोड पर फिर संकट, 15 मीटर सड़क धंसी – छह माह तक बंद रहेगा संवेदनशील हिस्सा

नैनीताल नगर की पहचान लोअर मॉल रोड एक बार फिर संकट में आ गई है। सात साल बाद सड़क के करीब 15 मीटर हिस्से में दरारें और एक फीट धंसाव देखने को मिला है। एहतियातन लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने सड़क को बैरिकेडिंग कर संवेदनशील क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी है। विभाग का कहना है कि आगामी छह माह तक लगभग 200 मीटर हिस्से पर स्थायी ट्रीटमेंट कार्य किया जाएगा।

वर्ष 2018 में भी लोअर मॉल रोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था। उस समय 82 लाख की लागत से जियो बैग व जीआई पाइपों की मदद से अस्थायी मरम्मत की गई थी, लेकिन सड़क का स्थायी उपचार अब तक नहीं हो पाया। शासन ने बीते वर्ष 40 मीटर हिस्से के लिए 3.48 करोड़ का बजट मंजूर किया था, मगर कई बार टेंडर के बाद भी विभाग समय पर काम शुरू नहीं कर सका।

बारिश के बाद सड़क पर करीब नौ इंच धंसाव और दरार उभर आई। विभाग ने आवाजाही रोकते हुए कंक्रीट से भराई कर दी और सुरक्षा के लिए तिरपाल डाल दिया है।

लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि लोअर मॉल रोड के अलग-अलग हिस्सों में 190 मीटर हिस्सा संवेदनशील है। फिलहाल 40 मीटर पुराने क्षतिग्रस्त हिस्से के साथ 15 मीटर नए धंसे हिस्से का ट्रीटमेंट भी कराया जाएगा।

यातायात व्यवस्था में बदलाव
अपर सहायक अभियंता विवेक सिंह ने बताया कि मल्लीताल और इंडिया होटल के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अब यातायात को अपर मॉल रोड से संचालित किया जा रहा है। साथ ही सूचना कार्यालय के पास लोअर और अपर मॉल रोड को जोड़ा जाएगा ताकि वैकल्पिक मार्ग मिल सके।

स्थानीयों और कारोबारियों का गुस्सा
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते लोअर मॉल रोड की स्थिति बिगड़ी है। वर्षों से झील की दीवारों की मरम्मत नहीं हुई, जिससे पर्यटन पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।

व्यापार मंडल मल्लीताल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि विभाग की लापरवाही से आगामी बंगाली सीजन भी प्रभावित होगा, जिससे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

सरकार का आश्वासन
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि शासन ने मामले की गंभीरता को समझा है और अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थायी उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क को झील में समाने से बचाया जा सके।

सम्बंधित खबरें