नैनीताल की आप्टिमम टेनिस एकेडमी में पहली बार एशियन टेनिस फेडरेशन U-14 चैम्पियनशिप, अक्टूबर में होगा ITF Seniors MT200 टूर्नामेंट

नैनीताल। आप्टिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान नैनीताल में खेल जगत के लिए ऐतिहासिक अवसर आने वाला है। यहाँ 13 से 19 सितम्बर तक एशियन टेनिस फेडरेशन अंडर-14 बॉयज एवं गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 4 से 10 अक्टूबर तक ITF Seniors MT200 अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट भी आयोजित होगा।

टूर्नामेंट सचिव डी.एस. रावत ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता स्व. श्री बी.एस. रावत की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार एशियन फेडरेशन कप का आयोजन हो रहा है। अब तक 161 खिलाड़ियों (95 बॉयज और 66 गर्ल्स) ने पंजीकरण कराया है। इनमें कज़ाकिस्तान, जापान सहित विदेशी खिलाड़ी तथा दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, लुधियाना, जालंधर, केरल और असम जैसे बड़े शहरों से प्रतिभागी शामिल होंगे।

इस टूर्नामेंट के संचालन के लिए AITA द्वारा नियुक्त रेफरी एंटोन डिसूजा एवं उनकी पाँच सदस्यीय एम्पायर टीम 12 सितम्बर तक एकेडमी पहुँच जाएगी।

रावत ने बताया कि अक्टूबर में होने वाला ITF Seniors MT200 टूर्नामेंट 30 से 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगा। अब तक 90 प्रविष्टियाँ मिल चुकी हैं। पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों की अधिकतम भागीदारी और उच्च स्तर के आयोजन के कारण 100 से अपग्रेड कर 200 अंक हेतु अनुमोदित किया गया है। यह न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए गौरव की बात है।

खिलाड़ियों और स्टाफ के भोजन की व्यवस्था फोर्क एंड फ्लेम कैटरर्स द्वारा की जाएगी। आयोजन में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल का विशेष सहयोग रहा है।

प्रेस वार्ता में जिला टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष समीर वर्मा, सचिव हेम कुमार पांडेय, बीएलएम एकेडमी डायरेक्टर साकेत अग्रवाल तथा टूर्नामेंट सचिव डी.एस. रावत मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में साकेत अग्रवाल (सह-कोषाध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी, उत्तराखंड एवं प्रबंधक बीएलएम एकेडमी, हल्द्वानी) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अवनीश रस्तोगी को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया। अंत में, जिला टेनिस एसोसिएशन सचिव हेम कुमार पांडेय ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया।

सम्बंधित खबरें