नेपाली नागरिक को जड़ा थप्पड़, भारतीय सेना का जवान बताकर ले जा रहा था शराब

पिथोरागढ़। अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर भारतीय सेना का जवान बताकर 16 बोतल सेना की शराब ले जा रहे नेपाली नागरिक को एसएसबी जवान ने थप्पड़ जड़ दिया। इसका विरोध करते हुए स्थानीय व्यापारी झूलापुल पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। एसएसबी और पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से वार्ता कर किसी तरह मामले को शांत कराया। नेपाल के बैड़ी मलाड़ा निवासी टेक बहादुर भारतीय सेना की 16 बोतल शराब लेकर झूलापुल पर पहुंचा और उसने खुद को भारतीय सेना का सेवानिवृत्त सैनिक बताया। जांच के दौरान झूलापुल पर तैनात एसएसबी जवान ने शराब नेपाल ले जाने से मना कर दिया। नेपाली नागरिक शराब को स्थानीय दुकान में रखकर वापस झूलापुल पर पहुंचा तो एसएसबी जवानों से मामले को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच एसएसबी जवान ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

घटना की जानकारी पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक इजरवाल और अन्य व्यापारी झूलापुल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि नेपाली नागरिक को थप्पड़ मारना गलत है। एसएसबी को उसे वापस लौटाना चाहिए। घटना के बाद कंपनी के एसी प्रशांत भारद्वाज और थानाध्यक्ष आरती ने कस्टम कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक की। जिला मुख्यालय से एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी राकेश रमन भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों के साथ वार्ता कर किसी तरह मामले में समझौता हुआ। नेपाली नागरिक ने बताया घर में विवाह समारोह होने के कारण वह भारत से शराब ले जा रहा था। सेना की शराब ले जाने पर रोक की उसे जानकारी नहीं थी।

सम्बंधित खबरें