
नाट्य समारोह के मंच से गूँजी उच्च शिक्षा की आवाज़ – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम संपन्न
“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत विशेष आयोजन
हल्द्वानी। माननीय कुलपति जी के मौखिक निर्देश के क्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा संचालित “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हल्द्वानी के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन आए दर्शकों के बीच उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभिप्रेरण कार्यक्रम में नाट्य समारोह में आए दर्शकों के बीच उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नामांकन एवं यूजीसी समर्थित दोहरी डिग्री प्रोग्राम के बारे में भी अवगत कराते हुए हल्द्वानी शहर के दर्शकों को विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में नामांकन हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर साइनिंग स्टार स्कूल रामनगर के शिक्षक एवं निदेशक, किच्छा से आई सामाजिक कार्यकर्ता एवं रंगकर्मी ज्योति गांधी, राजकीय महाविद्यालय तलवाडी से आए हिंदी के प्राध्यापक डॉ खेमराज, शैलनट के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी , हल्द्वानी शहर के विद्वतजन व नाट्यप्रेमीयों से राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. लता जोशी ने संवाद किया।