नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए जारी है नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान

रामनगर एवम हल्द्वानी पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ, नशे से दूर रहने एवं साईबर अपराधों हेतु किया जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कोतवाली रामनगर

प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में श्री मनोज नयाल वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज छोई के छात्र-छात्राओं को तथा चौकी प्रभारी मालधन श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मालधन के बच्चों को नशे तथा साईबर अपराधों के सम्बंध में जागरूक किया गया।

छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कभी भी नशा न करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही सभी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। अपने पास आसपास हो रहे नशे की गतिविधियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक रहने एवं यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो 1930 में शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया।

उप निरीक्षक सुरभि राणा द्वारा बालिकाओं को जागरूक कर गुड टच व बेड टच के संबंध में एवं महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

कोतवाली हल्द्वानी-

हीरानगर चौकी प्रभारी श्री विजय कुमार द्वारा पी0एम0श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी के बच्चों को नशे से दूर रहने, साइबर क्राइम तथा उससे बचने के उपाय के बारे में जागरूक किया गया।

सम्बंधित खबरें