
नवोदय विद्यालय समिति ने नैनीताल व पश्चिम बंगाल के सभी जिलों एलईएसटी कक्षा 9 के एडमिट कार्ड किए जारी
नैनीताल। नवोदय विद्यालय समिति ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले व पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन दोनों राज्यों में पहले स्थगित की गई परीक्षाएं अब 17 मार्च को आयोजित की जाएंगी। छात्रों को एनवीएस एलईएसटी कक्षा 9 के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक में अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा।
जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में लिखा है, “कक्षा IX और XI के लिए चयन परीक्षा LEST 2024 i.r.o. जिला नैनीताल (उत्तराखंड) और कक्षा XI LEST 2024 i.r.o के लिए पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के लिए, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था, अब 17.03.2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया है।”
पश्चिम बंगाल और नैनीताल जिले की परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गईं। अन्य जिलों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 9 के लिए लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की गई थी।
इस आधार पर होगा चयन
एनवीएस ने लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा में दो या दो से अधिक छात्रों के समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में मानदंडों को भी संशोधित किया है। टाई-ब्रेकिंग नियम नीचे दिए गए क्रम में लागू किया जाएगा।
1- महिला उम्मीदवारों को पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी।
2 – जिस अभ्यर्थी ने 40 (दो विषयों) को छोड़कर अन्य में से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
3- समाधान न होने पर जिस अभ्यर्थी की आयु कम होगी उसे प्राथमिकता दी जायेगी।
4 – मानसिक योग्यता स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी
5 – यदि अभी भी टाई मौजूद है, तो सभी पांच विषयों में से 100 में से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
