
नन्दा देवी मेला डोला भ्रमण 2025: नैनीताल पुलिस ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान
नैनीताल। मा नन्दा देवी मेला डोला भ्रमण/शोभा यात्रा 5 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को भव्य रूप से आयोजित होगी। श्रद्धालुओं की भीड़ और शहर में होने वाले जाम की समस्या को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सुबह 10 बजे से यात्रा समाप्ति तक लागू रहने वाला विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
🚦 ट्रैफिक डायवर्जन और व्यवस्थाएँ –
कालाढुंगी से भवाली/कैचीधाम जाने वाले वाहन रुसी-1 → रुसी-2 → बैण्ड नंबर-1 मार्ग से भेजे जाएंगे।
भवाली से यूपी/दिल्ली/हरियाणा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रुसी-2 → रुसी-1 मार्ग से डायवर्ट होगा।
मल्लीताल खड़ी बाजार (मोहनको) भ्रमण के दौरान बारापत्थर से आने वाले वाहनों को बारापत्थर तिराहा से डायवर्ट कर आल सेंट तिराहा होते हुए डांट की ओर भेजा जाएगा।
रिक्शा स्टैंड मल्लीताल–घोड़ा स्टैंड मार्ग पर डोला पहुंचने पर मल्लीताल और लोअर माल रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक चीनाबाबा–मैट्रोपोल–मस्जिद तिराहा → राजभवन तिराहा → डांट की ओर भेजा जाएगा।
घोड़ा स्टैंड से अपर माल रोड की ओर यात्रा बढ़ने पर मोहनको की ओर से आने वाले वाहन मस्जिद तिराहा से डायवर्ट होकर डांट भेजे जाएंगे।
डोला अपर माल रोड से डांट पहुंचने पर भवाली रोड से आने वाले वाहनों को अस्थायी रूप से टूटा पहाड़ पर रोका जाएगा।
टोल टैक्स से तल्लीताल/धर्मशाला मार्ग पर यात्रा के दौरान हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को अस्थायी रूप से हनुमानगढ़ी पर रोका जाएगा।
डांट से अपर माल रोड होते हुए रिक्शा स्टैंड वापसी पर लोअर माल रोड व मोहनको से आने वाले ट्रैफिक को कुछ देर रोककर डायवर्जन किया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था: नैनीताल में पार्किंग 70% भर जाने पर वाहन क्रमशः नारायण नगर व रुसी-2 पर पार्क कराए जाएंगे, जहाँ से यात्रियों को शटल सेवा द्वारा नैनीताल लाया जाएगा।
👉 नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।