नई जिंदगी की शुरुआत से पहले ही थम गई सांसें: शादी के एक महीने बाद फौजी की हार्ट अटैक से मौत

गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय फौजी लोकेंद्र प्रताप की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। एक महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। जहां हाल ही में खुशियों की गूंज सुनाई दी थी, वहीं अब पूरे गांव और परिवार में मातम छा गया है।

लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, उत्तराखंड के श्रीनगर (पौड़ी) स्थित गांव कटाखोली (पोस्ट नवाखाल) के निवासी थे। उन्होंने आठ साल पहले सेना में भर्ती होकर देश सेवा की राह चुनी थी। हाल ही में उनकी पोस्टिंग गब्बर सिंह कैंप, कौड़िया में ट्रेनिंग के लिए हुई थी।

परिजनों के अनुसार, लोकेंद्र ने रात 11:30 बजे तक घरवालों से फोन पर बातचीत की और उसके बाद सोने चले गए। अगली सुबह जब साथी जवानों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वे अचेत अवस्था में पाए गए। तुरंत मेडिकल सहायता बुलाई गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

8 जून को हुई थी शादी
लोकेंद्र की शादी महज एक महीने पहले, 8 जून को धूमधाम से हुई थी। घर में रौनक थी, नई जिंदगी की शुरुआत हुई थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अब वही घर शोक में डूब गया है।

गांव के लोग और परिजन इस असमय मृत्यु से सदमे में हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सेना के अधिकारियों और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।

Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें