धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा – सेवामुक्त अग्निवीरों को वर्दीधारी पदों पर 10% आरक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निभाया वादा, जारी हुई क्षैतिज आरक्षण नियमावली 2025

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक और वायदे को पूरा करते हुए प्रदेश के सेवामुक्त अग्निवीरों को सम्मान और रोज़गार का सुनहरा अवसर दिया है। सरकार ने सोमवार को उत्तराखंड राज्याधीन सेवाओं में समूह-ग के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की औपचारिक घोषणा कर दी।

कार्मिक एवं सर्तकता विभाग द्वारा जारी क्षैतिज आरक्षण नियमावली 2025 के तहत अब पूर्व अग्निवीर पुलिस आरक्षी (नागरिक/पीएसी), उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशामक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, बंदी रक्षक, उप कारापाल, वन आरक्षी, वन दरोगा, आबकारी सिपाही, प्रवर्तन सिपाही और सचिवालय रक्षक जैसे महत्वपूर्ण वर्दीधारी पदों पर भर्ती में भाग ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा –

“देश की सेवा कर लौटे पूर्व अग्निवीर प्रदेश का गौरव हैं। उन्हें सम्मान और रोजगार देना हमारी जिम्मेदारी है। यह निर्णय उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ठोस कदम है। हमारी सरकार पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों को हर तरह से सेवायोजन का अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

सम्बंधित खबरें