धान की क्रॉप कटिंग में पहुंचे जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, बोले—कृषि नीति और किसानों की राहत तय करते हैं यही आंकड़े

हल्द्वानी। रविवार को तहसील हल्द्वानी के ग्राम नवाड खेड़ा में कृषक ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग फसल उत्पादन के सटीक आंकड़े प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। इन आंकड़ों के आधार पर सरकार किसानों के हित में कृषि नीति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण नीति, आयात-निर्यात नीति जैसी अहम नीतियां तैयार करती है।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय जब किसानों की फसल को नुकसान पहुंचता है, तो राहत राशि का वितरण भी इन्हीं आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही यह डाटा सांख्यिकी सर्वेक्षण में भी शामिल किया जाता है, जिससे कृषि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।

क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडे, स्थानीय किसान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें