धराली के जख्म: पीएम मोदी के सामने छलके आंसू, ग्रामीण बोले – “आपदा ने हमसे सब कुछ छीन लिया”

देहरादून/धराली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में धराली गांव के आपदा प्रभावितों से मुलाकात का पल बेहद भावुक रहा। 5 अगस्त की भयावह आपदा में सब कुछ खो चुके ग्रामीण जब प्रधानमंत्री के सामने पहुंचे तो उनकी आंखें नम थीं और आवाज दर्द से भरी हुई थी।

कामेश्वरी देवी, जिन्होंने आपदा में अपने जवान बेटे आकाश को खो दिया, प्रधानमंत्री के सामने कुछ बोल भी न सकीं। आंखों से लगातार बहते आंसुओं के बीच वह बस इतना कह पाईं— “इस आपदा ने हमारा सब कुछ छीन लिया… मेरा बेटा, मेरा सहारा, हमारा भविष्य।”

ग्राम प्रधान अजय नेगी, बीडीसी प्रतिनिधि सुशील पंवार और महिला मंगल दल अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी अपनी पीड़ा साझा की। किसी ने भाई को खोया, किसी ने पूरा परिवार, तो किसी की जिंदगी भर की कमाई घर, होमस्टे और बगीचों के साथ मलबे में दफन हो गई।

ग्राम प्रधान अजय नेगी ने प्रधानमंत्री को गांव की तबाही की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी और पुनर्वास, रोजगार एवं कृषि ऋण माफी की मांग रखी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर प्रभावित को हर संभव मदद देगी।

यह मुलाकात साबित करती है कि 5 अगस्त की आपदा ने सिर्फ घर और रोज़गार ही नहीं छीना, बल्कि लोगों के दिलों पर ऐसे घाव छोड़े हैं जो शायद ही कभी भर पाएंगे।

सम्बंधित खबरें