दोगांव के पास सड़क पर मलबा, जेसीबी से हटाने का काम जारी – पुलिस ने संभाला मोर्चा

हल्द्वानी/दोगांव। लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार को दोगांव क्षेत्र के पास सड़क पर अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा आने से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है और हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर और मिट्टी खिसककर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे आवाजाही खतरे में पड़ जाती है। हालांकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से राहत मिली है और जल्द ही सड़क को पूरी तरह से सुचारू कर दिए जाने की उम्मीद है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें