
देहरादून में बादल फटने से मचा हाहाकार: 10 की मौत, कई लापता – सीएम धामी पहुंचे प्रभावित क्षेत्र
देहरादून। राजधानी देहरादून में देर रात बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी तबाही के बीच अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासन और एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
प्रेमनगर में मजदूर नदी में बहे, छह की मौत
प्रेमनगर परवल टॉस नदी में काम कर रहे 10 मजदूर अचानक आई बाढ़ में बह गए। इनमें से छह मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि शेष की तलाश जारी है।
जखन नदी का पुल टूटा, मार्ग बंद
डोईवाला क्षेत्र में जखन नदी पर बना पुल तेज बहाव में टूट गया। इससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
गुच्चू पानी और टपकेश्वर में तबाही
देहरादून के गुच्चू पानी क्षेत्र में बाढ़ के मलबे में एक स्कूटी दब गई। वहीं, टपकेश्वर के पास शिखर फॉल में चार लोगों के बहने की खबर है।
200 छात्र-छात्राएं सुरक्षित निकाले गए
पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव से करीब 200 छात्र-छात्राएं फंस गए थे। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आपदा की जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सीएम धामी का स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को राहत सामग्री, भोजन, पानी और स्वास्थ्य सुविधा में कमी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार इस संकट की घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
21 सितम्बर तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज बारिश के दौर बने रहने की संभावना जताई गई है।