देहरादून में नैनीताल पुलिस का जलवा, हेड कांस्टेबल रवि राणा और महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने जूडो प्रतियोगिता में जीते सिल्वर मेडल

देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल पुलिस के दो जांबाज खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता के पहले दिन हेड कांस्टेबल रवि राणा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।

वहीं, महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने भी 60 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने दोनों पुलिस कर्मियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनकी सराहना की और बधाई दी।

इस उपलब्धि पर समस्त नैनीताल पुलिस परिवार ने गर्व व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सम्बंधित खबरें