
दूल्हे की खुशियों में शामिल होने निकले बुग्गी चालक की दर्दनाक मौत – तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी जिंदगी
हल्द्वानी। शहर के तीनपानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। रामपुर जनपद के अजीमनगर क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी 55 वर्षीय शाहिद, जो पेशे से घोड़ा-बुग्गी चालक थे, की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शाहिद कुछ समय पहले ही रामपुर से हल्द्वानी आए थे और बनभूलपुरा के एक बागीचे में अस्थायी रूप से रह रहे थे। वह शादियों में बुग्गी की सेवा देते थे। शनिवार को मिलन बैंक्वेट हॉल में एक शादी समारोह के लिए उनकी बुग्गी बुक की गई थी। दूल्हा लेने के लिए जैसे ही वह बैंक्वेट हॉल के पास पहुँचे और बुग्गी को मोड़ने लगे, लालकुआं की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि शाहिद उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एसटीएच अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते रात में उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक और उसके चालक की पहचान की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की कीमत भी समाज के सामने ला दी।
