
दीपावली पर मानवता की अनोखी मिसाल — एसएसपी प्रहलाद मीणा ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, शिक्षा को बनाया त्योहार का संदेश
हल्द्वानी। दीपावली जैसे प्रकाश के पर्व पर नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मानवता और संवेदना की अद्भुत मिसाल पेश की। आज उन्होंने हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित वीरांगना संस्था पहुंचकर वहां अध्ययनरत बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया।

बच्चों के साथ समय बिताते हुए एसएसपी मीणा ने उन्हें मिठाई खिलाई और जीवन में भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “हर बच्चा देश का भविष्य है, और शिक्षा ही वह दीपक है जो अंधकार मिटाता है।”
संस्था प्रबंधन से बातचीत में उन्होंने बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और पुनर्वास संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
वीरांगना संस्था के संचालकों ने बताया कि वर्ष 2013 से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक 403 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर विद्यालयों में दाखिला दिलाया गया है, जबकि वर्तमान में 27 बच्चे संस्था में पंजीकृत हैं।

एसएसपी मीणा ने बताया कि नैनीताल पुलिस समय-समय पर ऑपरेशन मुक्ति और ऑपरेशन स्माइल जैसे अभियानों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने वीरांगना संस्था की टीम के समर्पित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “यह दीपावली सिर्फ रोशनी की नहीं, बल्कि उम्मीदों की भी है।”

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष योगेश सिंह रजवार, गुंजन बिष्ट, मोनिका (कॉर्डिनेटर), भूपेंद्र सिंह ऐरी (शिक्षक), मानस जोशी (शिक्षक), पूनम बिनवाल व सुनीता गोस्वामी (आउटरीच वर्कर) तथा दीक्षा लटवाल व भावना रजवार (सोशल वर्कर) मौजूद रहे।










