
जहाँ जवान, वहीं कप्तान — एसएसपी मीणा ने एक-एक ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर बढ़ाया मनोबल
अनोखी परंपरा निभाते हैं कप्तान मीणा — हर दीपावली जवानों के बीच पहुंचकर बांटते हैं खुशियाँ और जोश
हल्द्वानी। दीपावली पर्व के दौरान जनता की सुरक्षा और जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले भर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है।

त्योहार की रात एसएसपी स्वयं मिठाई लेकर विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि “त्योहारों पर अपने घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी निभाना एक सच्चे कर्मयोगी की पहचान है। आप सभी के समर्पण से ही जनता सुरक्षित महसूस करती है।”

एसएसपी ने नैनीताल बैंक तिराहा, रोडवेज स्टेशन, ओके होटल, हल्द्वानी बाजार क्षेत्र, ताज चौराहा, फल मंडी, कैंसर तिराहा, आईटीआई तिराहा, मुखानी, लालडांठ, सेंट्रल हॉस्पिटल, कुसुमखेड़ा, चंबलपुल, पंचक्की, कोलटैक्स, बीरशिवा और तिकोनिया सहित कई प्वाइंटों पर तैनात पुलिस कर्मियों से मुलाकात की।
अपने पुलिस प्रमुख को अचानक ड्यूटी प्वाइंट पर देखकर जवानों के चेहरे खिल उठे। एसएसपी ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी ही पुलिस विभाग की सच्ची पहचान हैं।

शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क नजर आए और आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी गई। सभी पुलिस कर्मियों ने भी मुस्कुराते हुए एसएसपी नैनीताल को दीपावली की बधाई दी।
इस अवसर पर एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री अमर चंद्र शर्मा, निरीक्षक यातायात श्री महेश चंद्र, थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी सहित संबंधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।










