दिवाली पर पिटकुल कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, दो साल का मिलेगा बोनस

दिवाली में पिटकुल कर्मचारियों को दो साल का बोनस का तोहफा मिलेगा। इसके लिए पिटकुल मैनेजमेंट ने आदेश जारी कर दिए हैं। बोनस तक तहत नियमित कर्मचारियों के लिए राशि भी तय हो गई है। नियमित कर्मचारियों को न्यूनतम 25 हजार से अधिकतम 54 हजार रुपये तक लाभ मिलेगा। संविदा कर्मचारियों को इस मद में 10 हजार रुपये मिलेंगे। पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने रविवार को बताया कि एजीएम, बोर्ड संपन्न होने के बाद बोनस का लाभ देने के आदेश जारी कर दिए हैं। कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 और 2023-24 का बोनस एक साथ मिलेगा। इसके चलते कर्मियों को बोनस के साथ सरकार को लाभांश का भुगतान किया जा रहा है। एमडी ध्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश में पिटकुल ने अपना प्रॉफिट बढ़ाने में सफलता पाई है।

सम्बंधित खबरें