दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा अलर्ट! चारधाम से सीमाओं तक सख्त चौकसी, सीएम धामी ने दिए कड़े निर्देश

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

राज्य के चारों धामों, अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देहरादून में एसएसपी की अगुवाई में पुलिस टीमें दिन-रात सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए हैं। सीएम ने दिल्ली धमाके की घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस बीच, डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में 24 घंटे हाई सिक्योरिटी चेकिंग जारी रहे। चारधाम मार्गों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स और बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

डीजीपी ने आमजन से अपील की है कि शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें। उन्होंने कहा, “अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर है।”

Ad Ad

सम्बंधित खबरें