दर्दनाक हादसा, बरात में रोड लाइट की छतरी लेकर खड़े नाबालिग समेत दो श्रमिकों को कार ने रौंदा, हुई मौत

रुड़की। मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास एक युवक की बरात आई थी। शनिवार की देर रात बरात में रोड लाइट लेकर हाईवे किनारे खड़े नाबालिग समेत दो श्रमिकों को एक कार ने रौंद दिया। हादसे के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।                                                               

पुलिस के अनुसार, रात नौ बजे मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी में बरात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। हाईवे किनारे रोड लाइट लेकर चलने वाले दो श्रमिक हादसे में मंगलौर निवासी आशियान (12) और सावेज (25) अपने अन्य साथियों के साथ खड़े थे। इस बीच मंगलौर की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही घराती और बराती घटनास्थल की तरफ दौड़े और मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि बारिश और अंधेरा होने के चलते कार सवार की नजर हाईवे किनारे खड़े लोगों पर नहीं गई। जिसके चलते हादसा हुआ है। पुलिस दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया, शनिवार की रात करीब नौ बजे हादसा हुआ है। कार चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें