थाना दिवस पर नैनीताल पुलिस की सराहनीय पहल, 36 में से 21 शिकायतों का मौके पर समाधान, कानून-व्यवस्था को लेकर जनता से लिए सुझाव

नैनीताल। जिले में पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा आज विभिन्न थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, चोरगलिया, कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआं, रामनगर और भवाली थानों में अधिकारियों ने स्वयं मौजूद रहकर शिकायतें सुनीं और त्वरित कार्रवाई की।

इस दौरान—

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कोतवाली हल्द्वानी में,

सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने थाना मुखानी में,

सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल ने कोतवाली लालकुआं में,

जबकि सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह ने भवाली थाने में मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 21 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

थाना दिवस के दौरान स्थानीय नागरिकों ने यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए। नैनीताल पुलिस द्वारा इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें