थाना चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल जनपद में चलाए जा रहे अवैध नशे की रोकथाम अभियान के क्रम में थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा नन्धौर नदी और कैलाश नदी के बीच जंगल में गुरमेज सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी पसैनी थाना नानकमत्ता के कब्जे से कुल 25 ली० अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई। इस संबंध में थाना चोरगलिया में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

गिरफ्तारी टीम

(1) हे0 का0 मंजीत सिंह

(2) का 533 ना पु० चन्दन राणा

(3) रि० आ० मौ० नाजिर

(4 ) रि० आ० अंकुश चऱ्याल

सम्बंधित खबरें