
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: नैनीताल पुलिस ने कसी कमर, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बल रवाना
रामगढ़, ओखलकांडा, बेतालघाट और धारी में सुरक्षा बलों को ब्रीफ कर भेजा गया मतदान स्थलों पर
नैनीताल। जिले के चार विकासखंडों – रामगढ़, ओखलकांडा, बेतालघाट और धारी – में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस ने व्यापक सुरक्षा तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
🔹 एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चुनाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
🔹 संबंधित क्षेत्रों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफिंग दी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रमुख अधिकारी एवं ब्रीफिंग स्थल:
ब्लॉक ओखलकांडा: डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/ट्रैफिक)
बेतालघाट: श्री प्रकाश चंद्र (एसपी सिटी हल्द्वानी, नोडल अधिकारी निर्वाचन)
रामगढ़: श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल (सीओ लालकुआं)
धारी: श्री नितिन लोहनी (सीओ हल्द्वानी)
सुरक्षा कर्मियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:
मतदान केंद्र पर पहुँचकर निर्वाचन टीम का सहयोग सुनिश्चित करें।
मतदान दिवस पर परिसर के 100 मीटर के भीतर धारा 163 BNS प्रभावी रहेगी।
मतदान केंद्र के आसपास कोई पोस्टर, बैनर या लाउडस्पीकर न लगने दें।
मतदान केंद्र में मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
चुस्त वर्दी, अनुशासन, और शालीनता के साथ ड्यूटी करें।
मतदान प्रभावित करने वाले किसी भी प्रयास की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी को दें।
अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें और आवश्यक कार्रवाई करें।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी जवानों को सतर्कता बरतने और बरसाती उपकरण साथ रखने के निर्देश।
ब्रीफिंग के उपरांत सभी सुरक्षा कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं दी गईं तथा मतदान स्थलों की ओर रवाना किया गया।




