
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं टलीं
उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 की चुनाव प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों हेतु विज्ञापित पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों में आंशिक संशोधन किया है।
आयोग द्वारा पहले जारी किए गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अब पुनः अद्यतन किया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान परीक्षाएं न हों और परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो।

